नौका डूबी, ब्रिटिश कारोबारी माइक लिंच लापता
07:55 AM Aug 20, 2024 IST
सिसिली में डूबे ब्रिटिश जहाज के बाद इटली के कॉस्ट गार्ड द्वारा राहत-बचाव कार्य में लगे लोगों की ली गयी तस्वीर। -प्रेट्र
रोम, 19 अगस्त (एजेंसी)
सिसिली अपतटीय क्षेत्र में सोमवार सुबह खराब मौसम के कारण एक नौका डूब गई जिसमें विदेशी पर्यटक सवार थे। अधिकारियों ने बताया कि एक शव बरामद हुआ है, छह लोग लापता हैं और 15 लोगों को बचा लिया गया है। इतालवी तटरक्षक बल ने बताया कि ब्रिटिश ध्वज वाली 56 मीटर लंबी ‘बेयसियन’ नौका में चालक दल के 10 सदस्य और 12 यात्री सवार थे, जो ब्रिटिश, अमेरिकी और कनाडाई नागरिक थे। जहाज में ब्रिटेन के प्रौद्योगिकी कारोबारी माइक लिंच, उनके वकील और चार अन्य लोग भी सवार थे, जो लापता हैं। हालांकि लिंच की पत्नी और 14 अन्य लोगों को बचा लिया गया। इतालवी अग्निशमन सेवा के प्रवक्ता लुका कैरी ने बताया कि शुरुआत में 15 लोगों को बचाकर पोर्टिसेलो तट पर ले जाया गया। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति का शव मिला है और छह अन्य लापता हैं।
Advertisement
Advertisement