सभी राशन डिपुओं पर नहीं लगे बोर्ड, कैसे करें संपर्क
सफीदों, 9 मार्च (निस)
प्रदेश के खाद्य मंत्री राजेश नागर द्वारा खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के विभागीय अमले की खिंचाई के बावजूद जिला उपमंडल सफ़ीदों के सभी राशन डिपुओं के बाहर ऐसे बोर्ड स्थापित नहीं किए गए हैं जिनपर उपभोक्ता सेवा केंद्र का टोल फ्री नंबर व डिपो होल्डर का नाम व मोबाइल संपर्क नम्बर लिखा हो। जबकि निदेशालय से निर्देश है कि 10 मार्च तक सभी राशन डिपुओं के बाहर ऐसे बोर्ड लगवाकर जिला खाद्य नियंत्रक मुख्यालय को इस आशय का प्रमाणपत्र भेजें। खाद्य मंत्री ने विभागीय मुख्यालय को निर्देश दिया है कि प्रदेश में जन वितरण प्रणाली से संबंधित सभी राशन डिपुओं के बाहर ऐसे बोर्ड लगाना सुनिश्चित करें जिन पर उपभोक्ता सेवा केंद्र का हेल्पलाइन नंबर अंकित हो तथा सर्दी व गर्मी के सीजन में राशन डिपो के खुलने व बंद होने का समय भी लिखा जाए। विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ 4 मार्च को हुई मंत्री की बैठक के बाद उनके निर्देश के हवाले से अब खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के निदेशक की तरफ से संयुक्त निदेशक (पीडीएस) ने सभी जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रकों को पत्र लिखा है जिसमें कहा गया है कि यदि 10 मार्च के बाद कोई राशन डिपो ऐसा पाया गया जिस पर इस आशय का बोर्ड नहीं लगा होगा तो संबंधित कर्मचारी व जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक के विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसी पत्र में संयुक्त निदेशक ने लिखा है कि खाद्य मंत्री की तरफ से हुकम है कि विभागीय मुख्यालय से चेकिंग के लिए टीमें गठित की जाएं जो मौके पर जाकर यह देखें कि इस निर्देश का पालन हुआ है या नहीं। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रकों को यह भी लिखा गया है कि वे 10 मार्च तक अपने जिला के सभी राशन डिपुओं पर ऐसे बोर्ड लगवाकर प्रमाण पत्र मुख्यालय को भेजें।