लाहौल स्पीति और पांगी में आज से आरंभ होने वाली बोर्ड परीक्षाएं 8 तक स्थगित
शिमला, 3 मार्च (हप्र)
हिमाचल प्रदेश में दो दिनों के अंतराल के बाद बर्फबारी ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है। हिमालय क्षेत्र में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश में वर्षा और बर्फबारी लौटी है। आज राज्य के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति और किन्नौर तथा चंबा जिला के पांगी और भरमौर की ऊंची पहाड़ियों पर रुक-रुक कर हिमपात हो रहा है जबकि राज्य के कई अन्य स्थानों पर इस दौरान हल्की वर्षा हुई। शिमला जिला की चांशल और चूड़धार चोटियों पर भी आज हलका हिमपात हुआ जबकि राजधानी शिमला में हल्की बूंदाबांदी हुई। प्रसिद्ध पर्यटक स्थल मनाली में आज दोपहर बाद जमकर बर्फबारी हुई जिसका स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों ने भी माल रोड पर खूब आनंद लिया। ताजा बर्फबारी के कारण मनाली से आगे लाहौल स्पीति की ओर जाने वाले यातायात को एहतियातन रोक दिया गया है क्योंकि ताजा बर्फबारी से सड़क पर फिसलन बढ़ गई है।
मौसम विभाग ने प्रदेश के चंबा, कुल्लू और लाहौल सिटी जिलों के आज भारी बर्फबारी और वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने कुल्लू जिला में आज के लिए भारी बर्फबारी और वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है जबकि ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और सोलन जिलों के लिए अंधड़ के साथ ओलावृष्टि होने, आसमानी बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार इस दौरान राज्य के मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों में भी वर्षा और बर्फबारी की संभावना है। विभाग के अनुसार राज्य में 4 मार्च को भी मौसम के बिगड़े तेवर बरकरार रहेंगे। विभाग ने 5 से 8 मार्च तक राज्य में मौसम के साफ बने रहने की संभावना जताई है। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने चंबा के पांगी और लाहौल-स्पीति जिले के बर्फबारी प्रभावित इलाकों में 4 मार्च से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को 8 मार्च तक स्थगित करने का फैसला किया है। स्कूल शिक्षा बोर्ड की कक्षा 8, 9, 10, 11 और 12 की वार्षिक परीक्षाओं के प्रश्नपत्र और अन्य परीक्षा सामग्री इन क्षेत्रों में नहीं पहुंचाई जा सकी है। हालांकि राज्य के बाकी हिस्सों में बोर्ड परीक्षाएं 4 मार्च से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी।