For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

आयुष विश्वविद्यालय में बीएमडी जांच शिविर आज

08:00 AM Jul 04, 2025 IST
आयुष विश्वविद्यालय में बीएमडी जांच शिविर आज
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 3 जुलाई (हप्र)
श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय के आयुर्वेद अध्ययन एवं अनुसंधान संस्थान (अस्पताल) में शुक्रवार को हड्डी खनिज घनत्व (बीएमडी) जांच शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें विशेषज्ञों की टीम मरीजों के स्वास्थ्य की जांच और आवश्यक परामर्श भी देंगे। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक एवं शल्य तंत्र विभाग के चेयरमैन डॉ. राजेंद्र चौधरी ने बताया कि कुलपति प्रो. वैद्य करतार सिंह धीमान के मार्गदर्शन में 4 जुलाई को शल्य तंत्र विभाग की ओपीडी कक्ष संख्या-14 में हड्डी खनिज घनत्व (ठडक्) जांच शिविर लगाया जाएगा। इस शिविर में हड्डियों की सेहत से संबंधित समस्याओं जैसे-ऑस्टियोपोरोसिस, हड्डी क्षरण एवं अन्य हड्डी संबंधी रोगियों की निशुल्क जांच की जाएगी। डॉ. चौधरी ने बताया कि कैंप सुबह 9 से दोपहर एक बजे तक चलेगा, जिसमें मरीजों को हड्डियों की देखभाल, पोषण और सावधानियों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement