हिमाचल में आदर्श स्वास्थ्य संस्थान का ब्लू प्रिंट तैयार
ज्ञान ठाकुर/ हप्र
शिमला, 4 अगस्त
तंगहाली के दौर से गुजर रही हिमाचल की कांग्रेस सरकार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की बजट घोषणा को अमलीजामा पहनाते हुए स्वास्थ्य विभाग में आदर्श स्वास्थ्य संस्थान खोलने जा रही है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने ब्लू प्रिंट तैयार किया है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनी राम शांडिल ने आज शिमला में कहा कि प्रदेश के हर दो विधान सभा क्षेत्रों में एक-एक स्वास्थ्य संस्थान खोला जाएगा। 68 विधान सभा क्षेत्रों में 34 आदर्श स्वास्थ्य संस्थान होंगे। प्रत्येक स्वास्थ्य संस्थान में 6-6 विशेषज्ञ चिकित्सक होंगे। उन्होंने कहा कि आदर्श स्वास्थ्य संस्थानों में मेडिसिन, सर्जरी, पीड्रियेट्रिक्स, गायनी, ऑर्थोपेडिक, एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात किए जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सभी संस्थानों में कम से कम 6 विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आरंभ में रीजनल अस्पताल जिला अस्पताल सहित अन्य संस्थान आदर्श बनाए जायेंगे। इस बारे में जल्द ही अधिसूचना जारी होगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार ने हिमाचल में लोगों को घर द्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के मकसद से सरकार हिमाचल में आदर्श संस्थान बना रही है।
आईजीएमसी को मिलेगी नयी एमआरआई मशीन
आईजीएमसी की एमआरआई मशीन बार.बार खराब हो रही है। नतीजतन रोगियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें लोग रात तक एमआरआई टेस्ट का इंतजार कर रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस मशीन के लिए टेंडर करवा दिए गए हैं, जल्द ही उनको उपलब्ध करा दिया जाएगा। एक सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ऑर्थोपेडिक इंप्लांट्स नवगठित हिमाचल प्रदेश मेडिकल कॉरपोरेशन के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे।