मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रज्वल के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस

06:59 AM May 06, 2024 IST

बेंगलुरु, 5 मई (एजेंसी)
कर्नाटक के गृह मंत्री डॉ. जी. परमेश्वर ने रविवार को कहा कि अनेक महिलाओं के यौन उत्पीड़न के आरोपी सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है और उन्हें भारत वापस लाने के लिए इंटरपोल की मदद ली जा रही है। मंत्री ने कहा कि सेक्स स्कैंडल की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) इस बात पर फैसला करेगा कि प्रज्वल को कैसे वापस लाया जाए। किसी अपराध के संबंध में अंतर्राष्ट्रीय पुलिस सहयोग निकाय द्वारा किसी व्यक्ति की पहचान, स्थान या गतिविधियों के बारे में अपने सदस्य देशों से अतिरिक्त जानकारी एकत्र करने के लिए ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया जाता है। प्रज्वल पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते और हासन सीट से राजग के उम्मीदवार हैं।

Advertisement

Advertisement