For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

बीएलओ 30 तक पूरा करें डोर-टू-डोर सर्वे : उपायुक्त

10:25 AM Jul 24, 2024 IST
बीएलओ 30 तक पूरा करें डोर टू डोर सर्वे   उपायुक्त
गुरुग्राम में उपायुक्त निशांत कुमार यादव मंगलवार को बीएलओ के साथ बैठक करते हुए। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 23 जुलाई (हप्र)
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा है कि विधानसभा क्षेत्रों की नई संशोधित मतदाता सूची तैयार करने में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए। सभी बीएलओ 30 जुलाई तक डोर टू डोर सर्वे का कार्य पूरा कर लें। लघु सचिवालय सभागार में निर्वाचन विभाग की बैठक में डीसी ने बादशाहपुर, सोहना, पटौदी और गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों को निर्देश दिए कि डोर टू डोर मतदाता सूची सर्वे का जो काम बाकी है, उसे जल्दी पूरा करवाया जाए ताकि मतदाता सूचियां तैयार हो सकें। उन्होंने कहा कि नए वोट बनवाने, वोटर लिस्ट में अपना नाम, पता आदि संशोधित करने या नाम कटवाने के जो फार्म लंबित हैं, उनका शीघ्र निपटान किया जाए।
बैठक में डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार प्रत्येक हलके में 1400 से अधिक मतदाताओं वाले बूथ के साथ नए बूथ बनाए जाने हैं। इसी प्रकार जिले की ऊंची इमारतों वाली सोसायटियों, स्लम एरिया व जर्जर हो चुके पोलिंग बूथ भवनों के स्थान पर सुरक्षित भवन में नए बूथ बनाए जाएंगे। मतदाताओं की सहूलियत के लिए गुरुग्राम जिले में दो सौ से अधिक नए बूथ बनाए जाने की संभावना है। उन्होंने 25 जुलाई से शुरू किए जा रहे पुनरीक्षण अभियान के बारे में भी दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर बादशाहपुर के एसडीएम विश्वजीत चौधरी, सोहना के एसडीएम सोनू भट्ट, गुड़गांव के एसडीएम रविन्द्र कुमार, पटौदी के एसडीएम होशियार सिंह, सीटीएम कुंवर आदित्य विक्रम, ओएसडी प्रीति रावत, चुनाव तहसीलदार राजेन्द्र सिंह, गुरुग्राम के तहसीलदार राकेश मलिक, सोहना के तहसीलदार गुरुदेव सिंह, नायब तहसीलदार सुरेन्द्र भारद्वाज, सुरजीत सिंह, संत लाल इत्यादि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×