मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

खेत में पानी देने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, दो भाइयों को लगी गोली, हमलावर भी घायल

02:45 AM Jun 04, 2025 IST
sybolic
रोहतक, 3 जून (निस) : खेत में पानी देने के को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें दो सगे भाइयों को गोली लगी है, जबकि हमलावर भी कस्सी लगने से घायल हो गया, जिन्हें उपचार के लिए पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर अपराध जांच टीमें व पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू दी है। डीएसपी व एफएसएल की टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण कर परिजनों से इस बारे में पता किया।

Advertisement

खेत में पानी देने के विवाद ने ऐसे पकड़ा तूल, गोलियां चली

पुलिस के अनुसार गांव बहुअकबरपुर निवासी दया राम ने बताया कि उसके बेटे अजय व रविन्द्र मंगलवार दोपहर को अपने खेत में पानी लगाने के लिए गए हुए थे, इसी दौरान पडोस के खेत का मालिक विनोद भी वहां पहुंच गया और पानी देने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। इसके बाद ग्रामीणों ने बीच बचाव कर मामला शांत करवाया और विनोद घर चला गया, लेकिन थोडी देर बाद दोबारा विनोद पिस्तौल अपने हाथ में लेकर आया और उसने अजय व रविन्द्र पर फायरिंग शुरू कर दी। इसी दौरान दोनो भाईयों ने अपना बचाव करते हुए कस्सी से विनोद पर हमला किया, जिससे उसकी पिस्तौल जमीन पर गिर गई और वह वहां से फरार हो गया।

अजय को छाती में मारी गोली

अजय को छाती में व रविन्द्र को हाथ में गोली लगी है। घटना के बाद काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और घायलों को उपचार के लिए पीजीआई में भर्ती कराया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने हमलावर को भी हिरासत में ले लिया है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।

Advertisement

 

 

Advertisement
Tags :
खेत में पानी देनेपीजीआई रोहतकरोहतक