मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रक्तदान जान बचाने का गुप्तदान : नरेश कौशल

10:25 PM Mar 09, 2024 IST

चंडीगढ़, 9 मार्च (ट्रिन्यू)
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर द ट्रिब्यून एम्प्लॉइज यूनियन ने शनिवार सुबह यहां ‘द ट्रिब्यून’ कार्यालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में कर्मचारियों द्वारा 75 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन दैनिक ट्रिब्यून के संपादक नरेश कौशल और जीएमसीएच 32, चंडीगढ़ के ट्रांसफ्यूजन मेडिसन विभाग की प्रमुख डॉ. रवनीत कौर ने किया। इस मौके पर संपादक नरेश कौशल ने कहा, ‘रक्तदान किसी की जान बचाने के लिए किया जाने वाला गुप्तदान है, जिसमें दान करने वाले को प्राप्तकर्ता का पता भी नहीं चलता।’ डॉ. रवनीत कौर ने कहा कि ‘रक्तदान से कभी कोई नुकसान नहीं होता।

Advertisement

डॉक्टर की सलाह पर रक्तदान करते रहना चाहिए।’ महिला दिवस पर हर साल शिविर लगाने के उद्देश्य को समझाते हुए द ट्रिब्यून एम्प्लॉइज यूनियन के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि सशक्त महिलाएं ही समाज को सशक्त बनाती हैं। उन्होंने जीएमसीएच-32, ट्रांसफ्यूजन मेडिसन विभाग को धन्यवाद दिया। यूनियन की महासचिव रुचिका एम. खन्ना ने कहा कि एम्प्लॉइज यूनियन द्वारा आयोजित यह 57वां रक्तदान शिविर था। 30 से अधिक बार रक्तदान करने वाले कर्मचारियों में अनिल कुमार गुप्ता (60 बार), राजेश कुमार शर्मा (48), दर्शन सिंह सोढी (44), राकेश कुमार (41) संदीप शर्मा और मुनीश मल्होत्रा ​​(36), दपिंदर सिंह (31 बार) शामिल हैं।

Advertisement

Advertisement