मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रक्तदान महादान, युवा करें बढ़-चढ़ कर सहयोग : हरविन्द्र कल्याण

08:36 AM Sep 20, 2023 IST
करनाल में मंगलवार को रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट वितरित करते विधायक हरविंद्र कल्याण। -हप्र

करनाल, 19 सितंबर (हप्र)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कृपाल आश्रम राजीव पुरम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें घरौंडा के विधायक हरविंदर कल्याण ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। कैंप में लगभग 50 रक्तदाताओ ने रक्तदान किया। विधायक कल्याण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीर्घायु की कामना करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि रक्तदान महा दान है। रक्त की दो बूंद से किसी जरूरत मंद व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है, इसलिए इस पुन्य के कार्य में रक्तदान के लिए युवाओं को बढ़-चढ़ कर सहयोग देना चाहिए। विधायक हरविंद्र कल्याण ने सभी रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका हौसला बढ़ाया और सर्टिफिकेट वितरित किए।
विधायक कल्याण ने कहा कि देश में हुए जी-20 कार्यक्रम से देश का गौरव बढ़ा है, दूसरे देशों में भी भारत का डंका बजा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर ब्लड डोनेशन कैंप लगना एक सहरानीय कार्य है और इस प्रकार के कार्यक्रमो में सभी को अपनी भागेदारी निभानी चाहिए। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक कृष्ण कुमार, भाजपा शक्ति केन्द्र प्रमुख योगेश भारद्वाज, ईश्वर शेरा, भूपेंद्र नोतना पार्षद, राकेश सहित अन्य मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement