For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

रक्तदान, नशा मुक्ति शिविर आयोजित

11:25 AM May 01, 2024 IST
रक्तदान  नशा मुक्ति शिविर आयोजित
यमुनानगर में आयोजित शिविर में रक्तदान करते लोग। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर (हप्र)

मिशन रक्तक्रान्ति हिन्दुस्तान के तहत स्माइल फाउंडेशन, इंडियन रेडक्रास सोसायटी एंव रघुबीर परमार्थ सभा के संयुक्त सहयोग से हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर, नशा मुक्ति शिविर और निःशुल्क आंखों की जांच शिविर का आयोजन रघुवीर मंदिर पुराना हमीदा में किया गया। इसमें रक्तदान शिविर में 72 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में हमीदा चौकी के चार मुलाजिमों और अग्निशमन विभाग के पांच कर्मचारियों ने भी रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में खास बात ये रही कि थाना शहर यमुनानगर में तैनात महिला एएसआई शिमला ने भी रक्तदान किया। आंखों के जांच शिविर में 150 मरीजों की आंखों की जांच करके उनको चश्मे और निःशुल्क दवाइयां वितरित की गई। नशे से ग्रस्त पच्चीस मरीजों की जांच की गई और उनको को निःशुल्क दवाइयां वितरित की गई। रक्तदान शिविर का शुभारंभ थाना प्रभारी शहर यमुनानगर जगदीश चन्द्र, हमीदा चौकी इंचार्ज गुरदयाल सिंह, डाक्टर गुलशन नारंग, सुरेन्द्र मदान, अश्वनी मेहंदीरता, ललित कालड़ा, आशिश सोनी, सुमित मेहंदीरता संजीव गढ़ ने दीप प्रज्वलित करके किया। मुख्य अतिथि थाना प्रभारी जगदीश चन्द्र ने कहा कि स्माइल फाउंडेशन संस्था ने हमीदा में दूसरा रक्तदान शिविर लगाकर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। चौकी इंचार्ज गुरदयाल सिंह ने कहा कि नशे से दूर रहकर खेलकूद, और समाजिक संस्थाओं से जुड़कर समाजिक कार्यों में ध्यान देना चाहिए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×