‘रक्तदान से बच सकता है 3 लोगों का जीवन’
कुरुक्षेत्र, 17 नवंबर (हप्र)
ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर भिवानी खेड़ा में सर्व समाज कल्याण सेवा समिति एवं सैनी यूथ फेडरेशन द्वारा रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्यातिथि ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर के महंत दुर्गा दास एवं विशिष्ट अतिथि समाजसेवी डाॅ. सत्य भूषण द्वारा किया गया। फेडरेशन के अध्यक्ष मोहित सैनी भिवानी खेड़ा ने बताया कि रक्तदान शिविर में 19 लोगों ने रक्तदान किया। महंत दुर्गा दास ने बताया कि रक्त को कृत्रिम रूप से बनाया नहीं जा सकता है। यह इंसान के शरीर में स्वयं ही बनता है इसकी आपूर्ति का कोई अन्य विकल्प नहीं है। उन्होंने रक्तदान को महादान बताया। एक बार रक्तदान करने से आप तीन लोगों का जीवन बचा सकते हैं। समाजसेवी डाॅ. सत्यभूषण सैनी ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में नया खून और नई सेल्स बनते हैं जो रक्त को पतला करती है। समिति के संरक्षक नरेश सैनी ने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। इमरजेंसी में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को आगे आना चाहिए।