बंदा बैरागी के बलिदान दिवस पर लगाया रक्तदान शिविर
12:36 PM Jun 10, 2023 IST
जींद, 9 जून (हप्र)
Advertisement
शहर के सफीदों रोड पर स्थित बैरागी धर्मशाला में शुक्रवार को महान बलिदानी बंदा बैरागी के 307 वें बलिदान दिवस पर दूसरा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसमें 60 यूनिट रक्तदान किया। जींद रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित शिविर में युवाओं ने रक्तदान कर जहां बलिदानी योद्धा बंदा वीर बैरागी को श्रद्धांजलि अर्पित की, वहीं उनके दिखाए हुए मार्ग चलने की प्रेरणा भी ली।
Advertisement
Advertisement