मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शहीद चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित

10:21 AM Feb 28, 2024 IST
करनाल में आयोजित शिविर में रक्तदान करते लोग। -हप्र

करनाल (हप्र) : स्वतंत्रता संग्राम के महानायक एवं शहीद चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर राजीवपुरम में 488वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी सचिव कुलबीर सिंह मलिक मुख्यातिथि के रूप में पधारे हुए थे जबकि स्टार रक्तदाता नरेश खिप्पल ने शिविर की अध्यक्षता की। डॉ. शशी शर्मा के निर्देशन में शिविर पूर्ण हुआ। 167 बार रक्तदान के साथ 81 बार प्लेटलेट्स दान कर चुके राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित, राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता, डायमंड रक्तदाता एवं पर्यावरण प्रहरी पुलिस उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा शिविर के मुख्य संयोजक थे। मुख्यातिथि कुलबीर सिंह मलिक ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रक्तदान अति पुण्य का कार्य है। क्षेत्रीय रक्त संचरण अधिकारी डॉ. संजय वर्मा की अध्यक्षता में रक्तदान हुआ। शिविर में वरुण राणा, पवन कुमार, कैलाश कुमार, नरेश कुमार खिप्पल, धीरज सिंह, कृष्ण सिंह, कुलदीप शर्मा, शशी भूषण, अजय कुमार, रणधीर कुमार, अनिल शर्मा, त्रिलोक छाबरा, सतीश भाटिया, प्रवेश, शीला देवी, गौरव कुमार, ललित कुमार, विक्रांत, रामपाल, संदीप कल्याण, बीर सिंह आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement