मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन

01:36 AM Jun 15, 2025 IST
यमुनानगर में आयोजित रक्तदान शिविर में भाग लेते मुख्य अतिथि एवं अन्य। -हप्र

यमुनानगर,14 जून (हप्र) : अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा मुकन्द लाल जिला नागरिक अस्पताल यमुनानगर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन रक्तकोष विभाग सिविल अस्पताल यमुनानगर में किया गया।

Advertisement

कार्यक्रम के दौरान मुख्यअतिथि के रूप में यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोडा तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व मंत्री कंवरपाल गुर्जर, भाजपा जिला राजेश सपरा, पूर्व मेयर मदन चौहान, हरियाणा विद्युत नियामक आयोग के सदस्य मुकेश गर्ग के साथ-साथ सिविल सर्जन डॉ. मनजीत सिंह, उप-सिविल सर्जन डॉ. दिव्या मंगला, रक्तकोष नॉडल अधिकारी डॉ. निशा गुरावा, संजय, हरिश तथा वैश्य फेडरेशन की ओर से प्रदेशाध्यक्ष रामनिवास गर्ग, प्रदेश कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता, जिलाध्यक्ष विकास बंसल व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

रक्तदान शिविर का आयोजन

इस अवसर पर विधायक घनश्याम दास अरोडा ने वैश्य फेडरेशन के सदस्यों व रक्तदाताओं की सराहना की तथा कहा कि रक्तदान-महादान है, क्योंकि रक्त का कोई विकल्प नहीं है तथा सही समय पर आवश्यकता अनुसार रक्त की आपूर्ति होने से मरीज की जान बचाई जा सकती है। चौ. कंवरपाल ने कहा कि रक्तदान करने से मरीजों की जान तो बचती ही है साथ ही रक्तदाता को भी स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होता है। रक्तदान करने से शरीर में नये रक्त कणों का निर्माण होता है।

Advertisement

24 घंटे खुला रहता है अस्पताल का रक्त विभाग

सिविल सर्जन डॉ. मनजीत सिह ने बताया कि मुकन्द लाल जिला नागरिक अस्पताल यमुनानगर में सरकारी रक्तकोष विभाग है, जहॉ से मरीजों के लिये रक्त की आपूर्ति की जाती है तथा रक्तकोष विभाग 24 घण्टे खुला रहता है। इसके साथ ही रक्तकोष विभाग में रक्त संरक्षण, जॉंच आदि के लिये सभी प्रकार की आधुनिक मशीनों का प्रायोग किया जाता है.

यमुनानगर में शराब के 90 ठेके सील, जिले का अधिकांश एिरया ड्राई घोषित

 

Advertisement
Tags :
यमुनानगर अस्पतालरक्तदान शिविर