रेडक्रॉस भवन में रक्तदान शिविर आयोजित
भिवानी (हप्र) :
विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सोमवार को स्थानीय रैडक्रॉस भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदाताओं को बैज लगाकर व प्रमाण पत्र देकर बतौर मुख्यातिथि भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के वाइस चेयरमैन अंकुश मिगलानी ने सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्यअतिथि का भिवानी रैडक्रॉस सचिव प्रदीप कुमार ने स्वागत किया तथा जिला रेडक्रॉस सोसायटी भिवानी द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। वाइस चेयरमैन ने रेडक्रॉस भवन में चल रहे रेडक्रॉस इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी में कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवक-युवतियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए। इस मौके पर भिवानी रेडक्रॉस सचिव प्रदीप कुमार ने कहा कि यह शिविर केवल एक शुरुआत है तथा भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।