For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बेटी के पहले जन्मदिन पर थैलेसीमिया पीड़ितों के लिए लगाया रक्तदान शिविर

08:00 AM Sep 03, 2023 IST
बेटी के पहले जन्मदिन पर थैलेसीमिया पीड़ितों के लिए लगाया रक्तदान शिविर
यमुनानगर में शनिवार को आयोजित शिविर में रक्तदान करते लोग। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर, 2 सितंबर (हप्र)
स्माइल फाउंडेशन के डायरेक्टर राजीव मेहता ने अपनी बेटी रिद्धि मेहता के पहले जन्मदिवस के उपलक्ष्य में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान और दंत जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर में 35 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व सिविल सर्जन विजय दहिया ने किया। यमुनानगर में थैलेसीमिया के लगभग 110 मरीज हैं जिन्हें हर 10 दिन बाद रक्त की जरूरत पड़ती है जिसको रक्तदान शिविर लगाकर ही पूरा किया जा सकता है। दांतों की जांच डीएवी डेंटल कालेज यमुनानगर द्वारा डाक्टर सुमित भाटिया की टीम ने की। शिविर में 50 मरीजों के दांतों की जांच की गई।
इस मौके पर स्माइल फाउंडेशन से सचिन जोशी, प्रभजीत सिंह ,ललित कालरा, शेर सिंह नरेंद्र बक्शी शशि मेहता, राजीव मेहता, ज्योति मेहता, भावेश मेहता, कपिल बख्शी, काजल कश्यप, विजय पूरी, श्याली पूरी, नेहा मलिक, विपन शर्मा, अंजू शर्मा, रुस्तम सोही, साहिल शर्मा, पर्यावरण मित्र फाउंडेशन से चिराग सिंघल, और ट्रामा सेंटर सिविल अस्पताल ब्लड बैंक से सीमा, हरीश, अनुज सुनील शर्मा, दीपा पुरी, रविन्द्र शर्मा, सुभाष ने अपनी सेवाएं दी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement