डेंगू मरीजों के लिए लगाया रक्तदान शिविर
भिवानी, 23 नवंबर (हप्र)
स्थानीय चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में शनिवार को आपातकाल रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें 23 युवाओं ने रक्तदान किया। रक्तदाताओं को शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा व रक्तवीर मनीष वर्मा ने बैज लगाकर सम्मानित किया तथा मानव सेवा में उनके द्वारा किए गए रक्तदान की सराहना की। शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा व मनीष वर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी डेंगू के केस बढ़ने के चलते रक्त की मांग बढ़ गई है तथा ब्लड बैंक में रक्त की कमी है।
जिसके चलते यह आपातकाल रक्तदान शिविर लगाया गया, ताकि अधिक से अधिक मरीजों का जीवन बचाया जा सके। शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा ने कहा कि रक्तदान करने से व्यक्ति किसी जरूरतमंद मरीज की जान बचा सकता है। हमें अपने जीवन में एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए, क्योंकि रक्तदान सबसे बड़ी मानवसेवा है, जिससे माध्यम से हम जरूरतमंद मरीज का जीवन बचाकर उन्हें अनमोल उपहार दे सकते हैं।