मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए लगाया रक्तदान शिविर

11:20 AM Jun 02, 2024 IST
करनाल में आयोजित शिविर में शनिवार को रक्तदान करते लोग। -हप्र
Advertisement

करनाल, 1 जून (हप्र)
रक्त के अभाव को देखते हुए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता, डायमंड रक्तदाता एवं पर्यावरण प्रहरी पुलिस उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा द्वारा करनाल मानव सेवा संघ में 497वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया। यह शिविर करनाल मानव सेवा संघ के सहयोग से राउंड टेबल इंडिया-करनाल राउंड टेबल के सौजन्य से हुआ, जिसमें नीवा बूपा हेल्थ करनाल का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
शिविर में करनाल राउंड टेबल के अध्यक्ष टेबलर पुनीत जैन मुख्यातिथि थे, जबकि टेबलर गुरजंनत बाली की अध्यक्षता में यह शिविर संपन्न हुआ। निवा बूपा हेल्थ करनाल के महाप्रबंधक अरविन्द सिंह अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे हुए थे।
मुख्यातिथि के रूप में पधारे करनाल राउंड टेबल के अध्यक्ष टेबलर पुनीत जैन ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर प्रोत्साहित किया। सिविल अस्पताल करनाल के क्षेत्रीय रक्त संचरण अधिकारी डॉ. संजय वर्मा की अध्यक्षता में 59 इकाई रक्त संग्रह किया गया।
इस मौके पर करनाल मानव सेवा संघ के संचालक स्वामी प्रेम मूर्ति महाराज, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त दविन्द्र सचदेवा, मैढ़ क्षत्रिय सुनार सभा के प्रधान राम भजन वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement