साहिबजादों की शहादत को समर्पित रक्तदान शिविर आयोजित
नारायणगढ़, 29 दिसंबर (निस)
गुरु लाधो रे भवन नारायणगढ़ में साहिबजादों की शहादत को समर्पित रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर बारे जानकारी देते हुए पूर्व चेयरमैन गुरपाल सिंह अकबरपुर ने बताया कि साहिबजादों की शहादत को समर्पित रक्तदान शिविर में पीजीआई के चिकित्सकों की देखरेख में 55 लोगों ने रक्तदान किया।
उन्होंने बताया कि नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में चिकित्सकों डाॅ. अमनदीप सिंह, डाॅ. सरजना सिंह, डाॅ. आशीष दीप सिंह, डाॅ. नवजोत कौर, डाॅ. हरप्रीत सिंह, डाॅ. अमित सिंह, डाॅ. करप्रीत सिंह व डाॅ. गगनदीप सिंह द्वारा 325 लोगों के स्वास्थ्य एवं आंखों की जांच की गई व चश्मे तथा दवाइयां नि:शुल्क प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि शहीदी सप्ताह के उपलक्ष्य में गुरु गोबिन्द सिंह जी के चार साहिबजादों अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह व फतेह सिंह के महान बलिदान और वीरता को यह शिविर समर्पित किया गया। इस अवसर पर गुरपाल सिंह अकबरपुर, सुरिन्द्र सिंह, कुलदीप कौर, भूपेन्द्र सिंह, बलकार सिंह, सुखपाल सिंह व रविन्द्र सिंह भी मौजूद थे।