लक्ष्मी नारायण मंदिर में लगाया रक्तदान शिविर
10:30 AM Apr 28, 2025 IST
होडल (निस)
Advertisement
लक्ष्मी नारायण मंदिर होडल में मां भगवती नेत्र संस्थान होडल के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। संस्था के प्रधान डॉ. जेके मित्तल ने सभी रक्दाताओं का आभार करते हुए उनको प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर के सम्मानित किया। शिविर में 38 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर में रक्त एकत्रित करने वाले अपना ब्लड बैंक पलवल के संचालक डॉ. प्रशांत गुप्ता ने कहा कि ब्लड बैंक द्वारा एकत्रित रक्त जरूरत पड़ने पर लोगों को उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को हर 3 महीने बाद रक्तदान अवश्य करना चाहिए, ताकि किसी सैनिक, घायल व्यक्ति व गर्भवती महिला को समय पर रक्त उपलब्ध हो सके। इस अवसर पर संस्था के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।
Advertisement
Advertisement