मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रेमचंद सिंगला के जन्म दिवस पर रक्तदान शिविर

07:40 AM Jul 25, 2024 IST
स्व. प्रेमचंद सिंगला के जन्म दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर के शुभारंभ पर समाज सेवी विजय सिंगला। साथ में हैं क्योरटेक ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित सिंगला। -निस

बीबीएन, 24 जुलाई (निस)
क्योरटेक ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित सिंगला के दिवंगत पिता स्व. प्रेमचंद सिंगला के जन्म दिवस पर आज बद्दी के क्योरटेक प्रांगण में 30वां विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में 102 से अधिक युवक-युवतियों ने रक्तदान किया। इस शिविर का उद्घाटन नाभा के प्रमुख समाज सेवी व प्रमे सिंगला के छोटे भाई विजय सिंगला ने किया। उन्होंने कहा की स्व. प्रेमचंद सिंगला किसी पवित्र रूह से कम नहीं थे, जो अपने जीवन में कर्मठता, सच्चाई के मार्ग पर चले और हमेशा सादगी पसंद व्यक्ति रहे। परिवार और उनके निकट सम्बन्धी आज भी उनका अनुसरण करते हैं। इस अवसर पर क्योरटेक ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित सिंगला ने कहा कि हमें अपने बुजुर्गों को सम्मान
देना चाहिए। शिविर में बीबीएन क्षेत्र के तरसेम चौधरी (नगर परिषद् प्रधान) संजू कुंडलास पूर्व पार्षद, भाजपा नेता बलविंदर ठाकुर, डॉ. श्रीकांत, कृष्ण ठाकुर, बलबीर ठाकुर और रणेष राणा उपस्थित थे। इस समारोह में क्योरटेक परिवार के दीपक शर्मा, अमरजीत सिंह सैनी, मोहित शर्मा, मोहन सिंह, शिवानी, राधा, भुवनीश, डीके तोमर, दर्शन राणा, जगतार सिंह, मान सिंह, राजवीर और हुसन चंद उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement