पुलवामा शहीदों की स्मृति में रक्तदान शिविर
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 14 फरवरी (हप्र)
पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों की स्मृति में न्यू फर्नीचर मार्केट एसोसिएशन सेक्टर 53-54 द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजय टंडन ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर किया। उन्होंने वीर शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। संजय टंडन ने कहा कि रक्तदान एक महादान है।
जब यह बलिदान देने वाले वीरों की स्मृति में किया जाए, तो इसका महत्व और भी बढ़ जाता है। यह हमारा कर्तव्य है कि हम उनके बलिदान को याद रखें और राष्ट्रसेवा के लिए सदैव तत्पर रहें।
भाजयुमो ने दी जवानों को श्रद्धांजलि
मनीमाजरा (चंडीगढ़)(हप्र) : पुलवामा हमले की छठी बरसी पर शुक्रवार को सेक्टर 17 प्लाजा स्थित भारतीय जनता युवा मोर्चा ने पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। पुलवामा में शहीद हुए सभी वीर सैनिकों को युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने दीए जलाकर देश के शहीद अमर रहें के नारों के साथ नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। युवा मोर्चा प्रभारी रमेश सहोड़ ने कहा कि आज ही के दिन 2019 में भारत ने पुलवामा में एक आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के वीर जवानों को खो दिया था। देश के लिए उनका बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
शहीद जवानों को किया याद
रायपुररानी (निस) : पुलवामा के शहीदवीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु राष्ट्रीय बजरंग दल ने एक भावपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय बजरंग दल पंचकूला के अध्यक्ष गिर्वेश राणा ने कहा कि देश के इन वीर सपूतों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को नमन किया और उनके सम्मान में दीप प्रज्वलित किए।