राजकीय महाविद्यालय में रक्तदान शिविर
पिंजौर, 30 जुलाई (निस)
श्रीमती अरुणा आसिफ अली राजकीय महाविद्यालय कालका में एलुमनाई एसोसिएशन अध्यक्ष विजय बंसल एडवोकेट की अध्यक्षता में महान स्वतंत्रता सेनानी एवं पहली महिला भारत रत्न से सम्मानित अरुणा आसिफ अली की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संगीत नाटय अकादमी राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित डॉक्टर हरविंद शर्मा थे। शिविर का आयोजन एलुमनाई एसोसिएशन राजकीय कॉलेज कालका, कॉलेज के छात्र, प्राध्यापक, कॉलेज प्रशासन के सहयोग से प्रिंसीपल प्रोमिला मलिक,एलुमनाई सोसाइटी प्रभारी डॉ. मीनू ख्यालिया, डॉ. गीतांजलि, डॉ. नीरू शर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर गीता, रेडक्रास सोसाइटी प्रभारी प्रोफेसर नीतू, डॉ. कविता, प्रोफेसर स्वाति, डॉ. नवनीत नैंसी, लेफ्टिनेंट यशवीर, लेफ्टिनेंट गुरप्रीत, डॉक्टर सरिता, प्रो. सोनू के निर्देशन में किया गया। शिविर में एलुमनाई एसोसिएशन अध्यक्ष विजय बंसल, संजय बंसल, शशि गुप्ता, मुकेश सोढ़ी, जितेंद्र, अरुण कोड़ा, एसके थामा, एमएल कश्यप, विनोद गुप्ता, प्रवीण पुंज सहित भारी संख्या में छात्र, अन्य लोग मौजूद थे।