मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

इंजीनियर्स डे पर पीजीआई में रक्तदान शिविर

08:55 AM Sep 17, 2024 IST
चंडीगढ़ के पीजीआई में आयोजित शिविर में रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट प्रदान करते निदेशक प्रो. विवेक लाल। -ट्रिब्यून फोटो

चंडीगढ़, 16 सितंबर (ट्रिन्यू)
पीजीआई इंजीनियर्स एसोसिएशन ने सोमवार को इंजीनियर्स डे पर तीसरे रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर का उद्घाटन पीजीआई के निदेशक प्रो. विवेक लाल ने किया।
इस अवसर पर प्रो. लाल ने रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने 100 बार रक्तदान करने वाले रक्तदाओं की प्रशंसा भी की। गुरप्रताप सिंह 159, उजागर सिंह ने 101 बार रक्तदान कर चुके हैं।
प्रो. विवेक लाल ने कहा कि ऐसे लोगों से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। इस शिविर में लगभग 250 ने रक्तदान किया। मेडिकल जांच के दौरान अयोग्य घोषित कर दिया गया। पीजीआई इंजीनियर्स एसोसिएशन की अध्यक्ष, इंजीनियर बिंदिया वर्मा, महासचिव पीएस गिल ने प्रोफेसर विवेक लाल को उनकी उपस्थिति के लिए, और सभी रक्तदाताओं को गहरी कृतज्ञता प्रकट की।
उन्होंने प्रोफेसर रत्ति राम शर्मा और उनके ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की टीम का भी आभार जताया। इस मौके पर पीजीआई के डिप्टी डायरेक्टर प्रशासन पंकज राय, चिकित्सा अधीक्षक प्रो. विपिन कौशल, लेफ्टिनेंट कर्नल जीएस भाटी और ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग के प्रमुख प्रो. रत्ति राम भी मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement