मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय महाविद्यालय में रक्तदान शिविर

09:19 AM Sep 10, 2023 IST

रोहतक, 9 सितंबर (हप्र)
पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय महाविद्यालय रोहतक में महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित नेकीराम शर्मा की 136 वीं जयंती के उपलक्ष्य में शनिवार को रक्तदान, चिकित्सा व नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ प्राचार्य मेजर दिनेश सहारन ने किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी विद्यार्थियों को पंडित नेकीराम शर्मा के दिखाए रास्ते को अपनाने का आह्वान किया। सामाजिक कार्यकर्ता अजय हुड्डा ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है, आजतक इसका कोई विकल्प नहीं है, इसलिए नियमित रूप से रक्तदान कर स्वस्थ रहें और जरूरतमंद को जीवनदान दें। कार्यक्रम के आयोजक साहिल देशवाल, अजय हुड्डा और मनोज ने बताया कि शिविर में मुख्य अतिथि पंडित नेकीराम शर्मा के पौत्र दिनेश एवं पुष्पेंद्र और विशिष्ट अतिथि डॉ.आदित्य बत्रा, मेयर मनमोहन गोयल, रेडक्रॉस सचिव देवेंद्र चहल रहे। पंडित नेकीराम शर्मा के पौत्र दिनेश एवं पुष्पेंद्र ने बताया कि पंडित नेकीराम शर्मा एक महान स्वतन्त्रता सेनानी, किसान नेता, निर्भीक पत्रकार थे। वे जेल में रहे। पंडित जी को अंग्रेज अधिकारी 625 एकड़ जमीन देकर खरीदना चाहते थे, लेकिन उन्होंने उनके ऑफर को ठुकरा दिया था और उनके खिलाफ क्रांति का आगाज किया था। शिविर में छात्रों ने 66 यूनिट रक्तदान किया।

Advertisement

Advertisement