For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गोद बलाहा में रक्तदान और स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

10:13 AM Jul 10, 2025 IST
गोद बलाहा में रक्तदान और स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित
नारनौल में बुधवार को आयोजित शिविर में रक्तदाताओं को बैज लगाते जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा। -हप्र
Advertisement

नारनौल, 9 जुलाई (हप्र)
गांव गोद बालाहा में रक्तदान और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में ऐसे आयोजनों को समाज में सेवा भाव और जागरूकता बढ़ाने वाला बताया।
विशिष्ट अतिथियों में ट्रैफिक एसएचओ अनिल कुमार, सिंघानिया यूनिवर्सिटी के प्रो-वाइस चांसलर डॉ. पवन त्रिपाठी, पंचायत समिति अध्यक्ष पंकज, विनोद यादव (भील भाई) और गोद व बलाहा गांवों के सरपंच शामिल थे। डॉ. पवन त्रिपाठी ने रक्तदान को एक पुनीत और सकारात्मक कार्य बताया।
रक्तदान शिविर में नारनौल सिविल अस्पताल की ब्लड बैंक टीम ने अपनी सेवाएं दीं, जिसमें लगभग 50 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। वहीं, जयपुर हार्ट हॉस्पिटल नारनौल की मेडिकल टीम द्वारा संचालित स्वास्थ्य जांच शिविर में लगभग 70 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई।
आयोजक सचिन अग्रवाल ने कहा कि ऐसे शिविर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जागरूकता और सामाजिक सहभागिता को बढ़ावा देने का एक सशक्त माध्यम हैं और भविष्य में भी ऐसे जन हितकारी कार्यक्रम निरंतर आयोजित करने का प्रयास रहेगा। दीपक अग्रवाल ने कहा कि यह स्थापना दिवस केवल जश्न नहीं, बल्कि समाज के प्रति हमारे उत्तरदायित्व का प्रतीक है। कार्यक्रम के अंत में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधारोपण भी किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कंपनी टीम, स्थानीय प्रशासन, चिकित्सा स्टाफ और सामाजिक कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement