मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

चीका में खंड स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित

10:23 AM Aug 17, 2024 IST
गुहला में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में परेड का अवलोकन करते मुख्यातिथि अमर पाल राणा। -निस

गुहला चीका (निस)

Advertisement

हरियाणा राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बोर्ड के चेयरमैन अमर पाल राणा ने चीका में आयोजित खंड स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर मुख्यातिथि ध्वजारोहण करते हुए परेड की सलामी ली। उन्होंने देशवासियों को इस पर्व की बधाई देते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई में ना जाने कितने भारत मां के सपूतों ने हंसते हंसते अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे, उन स्वतंत्रता सेनानियों की बदौलत ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों व गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में हरियाणा सद्भाव, सौहार्द, समान विकास व समरसता की मिसाल बना है। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। इस मौके पर एसडीएम कृष्ण कुमार, डीएसपी कुलदीप बैनिवाल, तहसीलदार मंजीत मलिक, पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर, ब्लॉक समिति चेयरपर्सन डिंपल रानी, रवि तारावाली, मांगे राम जिंदल, सुरेन्द्र गर्ग, एसडीओ इंद्रराज पंवार, अजमेर सिंह, बीईओ ओमप्रकाश, सचिव चीका राजेश शर्मा सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement