For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

खंड स्तरीय कल्चरल फेस्ट का आयोजन, लोक नृत्य, रागनी और लघु नाटिका की रही धूम

07:46 AM Aug 25, 2024 IST
खंड स्तरीय कल्चरल फेस्ट का आयोजन  लोक नृत्य  रागनी और लघु नाटिका की रही धूम

नरवाना, 24 अगस्त (निस)
आज खंड स्तरीय कल्चरल फेस्ट 2024 का आयोजन राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नरवाना में किया गया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी और खंड समन्वय संयोजक सुरेश नैन ने कहा कि खड़ स्तरीय कल्चरल फेस्ट का आयोजन हरियाणा की सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने का एक मंच है, जिससे हम हमारी युवा पीढ़ी को हमारे सांस्कृतिक मूल्य से परिचित करवा पाते हैं। कार्यक्रम के नोडल ऑफिसर राजेश कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं लोक समूह नृत्य ,एकल नृत्य, एकल रागनी और लघु नाटिका का आयोजन दो वर्गों, पांचवी से आठवीं और नवीं से बारहवीं में करवाया गया।। जिसमें खंड के लगभग 15 स्कूलों की 40 टीमों ने भाग लिया। निर्णायक मंडल के रूप में रविंद्र मित्तल प्राचार्य पीएम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय उझाना, सुशील शर्मा प्राचार्य राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धमतान साहिब, जसवीर सहायक प्रो.र सनातन धर्म महिला महाविद्यालय नरवाना, रेनू सहायक प्रोफेसर संगीत सनातन धर्म महाविद्यालय नरवाना और और कश्मीर प्राध्यापक संस्कृत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धरौदी ने भूमिका निभाई। रविंद्र मित्तल ने परिणाम घोषित करते हुए बताया कि 9 से 12 वर्ग में एकल हरियाणवी डांस में आरोही मॉडल स्कूल नारायणगढ़, रागनी में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धमतान साहिब, लघु नाटिका में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिंघवाल, लोक नृत्य समूह में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नरवाना प्रथम रहे। इसी प्रकार 5 से 8 वर्ग में लघु नाटिका में राजकीय मिडिल स्कूल बिधराना, रागिनी में राजकीय मिडिल स्कूल बिधराना, एकल नृत्य में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नरवाना, समूह लोक नृत्य में राजकीय मिडिल स्कूल बिधराना और एकल नृत्य में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नरवाना, और एकल गायन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भाना ब्राह्मणा प्रथम रहे ।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×