खंड शिक्षा अधिकारी ने विजयी विद्यार्थियों को किया सम्मानित
जगाधरी (हप्र)
जगाधरी क्षेत्र के राजकीय उच्च विद्यालय अमादलपुर में सोमवार को पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी केएस संधावा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा करती हैं। इससे उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को ऐसे कार्यक्रम विशेष तौर पर आयोजित करने चाहिए। संधावा ने कहा कि विभाग की तरफ से विभिन्न दिवसों के संदर्भ में जो गाइडलाइंस जारी की जाती हैं, विद्यार्थियों को उनके संबंध में विस्तारपूर्वक बताएं। विद्यालय प्रमुख प्रमोद कुमार ने बताया कि यहां पर बीते दिनों हिंदी पखवाड़ा, ओजोन दिवस, एनर्जी संरक्षण दिवस मनाया गया। इन कार्यक्रमों के दौरान विद्यार्थियों के बीच प्रोजेक्ट मेकिंग कंपीटीशन, स्किट्स, स्लोगन राइटिंग, निबंध लेखन प्रतियोगिता हुई। इनमें कक्षा 6 से कक्षा दसवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आए प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। हिंदी पखवाड़ा प्रतियोगिता में छात्रा तानिया प्रथम, तमन्ना द्वितीय व राधिका तृतीय स्थान पर रही। ऊर्जा संरक्षण प्रतियोगिता में खुशी प्रथम, पायल द्वितीय व तमन्ना तृतीय स्थान पर रही। ओजोन डे कार्यक्रम प्रतियोगिता में हनी प्रथम, सानिया द्वितीय व शिवानी तृतीय स्थान पर रही। इस अवसर पर प्रिंसिपल रघुबीर सिंह, सुरेंद्र कुमार हेडमास्टर, नरेश कुमार, मोनिका, रूबी, प्रवेश, प्रिया आदि मौजूद रहे।