For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बीएलओ ने दी विधानसभा चुनावों के बहिष्कार की चेतावनी

09:37 AM Jun 25, 2024 IST
बीएलओ ने दी विधानसभा चुनावों के बहिष्कार की चेतावनी
Advertisement

बराड़ा, 24 जून (निस)
अपनी कई मांगों को लेकर सोमवार को बड़ी संख्या में बीएलओ एसडीएम ऑफिस में पहुंचे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने अपनी मांगों का एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम अश्विनी मलिक को सौंपा।
बीएलओ गुलशन कुमार, परमजीत सिंह, धर्मपाल ने दिए ज्ञापन में कहा कि बीएलओ का साल का मानदेय 6000 रुपये बनते हैं और पिछले वर्ष का यह मानदेय उन्हें अभी तक नहीं दिया गया। जबकि मार्च के महीने में सभी बिल बन जाते हैं और सभी बीएलओ से डाटा भी फरवरी महीने में ले लिया था लेकिन उनका मानदेय अभी तक उनके अकाउंट में नहीं डाला गया। बीएलओ को जब फील्ड में जाना पड़ता है तो स्टेशनरी, फोन रिचार्ज और ट्रांसपोटेशन का खर्चा अपनी जेब से करना पड़ता है। चुनाव के दौरान बीएलओ का कार्यभार और अधिक बढ़ जाता है। उन्होंने मांग की कि उनका वार्षिक मानदेय 6 हजार से बढ़ाकर 12 हजार रुपए किया जाए और समय पर उनके अकाउंट में डाला जाए। इसके अलावा उन्हें स्टेशनरी या स्टेशनरी भत्ता अलग से दिया जाए। इस अवसर पर दीपक वैद, बलविंद्र सिंह, हरबंस, महावीर सांगा, नराती देवी, सीमा रानी, दिव्या मिश्र, सोनिया चौहान, सपना देवी, सुरेंदर देवी, रजनी, मधु, मैना, पूजा कश्यप, पिंकी रानी, सुधा, टीनू, सरिता, रेनू गुप्ता मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement