For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

समस्याओं, मांगों को लेकर बीएलओ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञाापन

07:29 AM May 31, 2024 IST
समस्याओं  मांगों को लेकर बीएलओ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञाापन
भिवानी में अपनी मांगों एवं समस्याओं के संबंध में मांगपत्र नगराधीश को सौंपते सीएडब्ल्यूएस व एआईयूटीयूसी के सदस्य। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 30 मई (हप्र)
निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी की देखरेख में कार्यरत भिवानी जिले के बीएलओ ने अपनी समस्याओं एवं मांगों को लेकर भिवानी के सीटीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को मांगपत्र सौंपा। यह मांगपत्र क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी भिवानी के जिला प्रधान नरेश सिंहमार व एआईयूटीयूसी के जिला प्रधान कामरेड राजकुमार के नेतृत्व में सौंपा गया। मांगपत्र सौंपते हुए नरेश सिंहमार ने बताया कि विभिन्न विभागों के कर्मचारी जो बीएलओ की ड्यूटी कर रहे हैं, उनका वार्षिक मेहनताना 6 हजार रुपये बढ़ाकर 30 हजार रुपये किए जाना चाहिए। छुट्टी के दिन कार्य करवाने पर टीए/डीए मिलना चाहिए। वर्ष में एक बार फोन रिचार्ज की राशि 5 हजार रुपये मिलनी चाहिए तथा प्रत्येक बीएलओ को स्मार्ट फोन व टेब उपलब्ध करवाया जाए, क्योंकि चुनाव से संबंधित कार्य बीएलओ को ऑनलाइन करने होते हैं।
उन्होंने कहा कि बीएलओ पात्र मतदाताओं व मृत मतदाताओं की जानकारी एकत्र करने, क्षेत्र सत्यापन और पहचान करने, चुनाव के समय पर्ची बांटने, बूथ की देखरेख करने, अपने फोन से फॉर्म-6, 7 व 8 ऑनलाइन भरने, विभिन्न एप से आमजन को लाभ पहुंचाने तथा निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार मीटिंग में बस या अपने साधन से गांव व शहर आते-आते हैं, जिससे अपनी जेब से खर्च वहन करना पड़ता है। इस अवसर पर विजय वर्मा उपप्रधान सीएडब्ल्यूएस, अनिल लोहिया जिला सचिव सीएडब्ल्यूएस, प्रोमिला देवी प्रधान आंगनबाड़ी यूनियन, पवन डाबला उपप्रधान बीएलओ संघ, विजेंद्र पीटीआई कार्यकारी प्रधान बीएलओ संघ, जितेंद्र सिंह कार्यकारी सचिव बीएलओ संघ, संदीप, कमलेश सदस्य सीएडब्ल्यूएस मौजूद रहे।

Advertisement

कार्यकर्ताओं ने मनाया सीटू का स्थापना दिवस

जींद (जुलाना) (हप्र): सीटू कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को संगठन का 55 स्थापना दिवस जींद जिला मुख्यालय पर स्थित कार्यालय में मनाया। जिसकी अध्यक्षता सीटू जिला उपप्रधान रमेश चंद्र ने की, जबकि संचालन सीटू जिला सचिव कपूर सिंह ने किया। सीटू की राज्य अध्यक्ष सुरेखा ने ट्रेड यूनियनों की मौजूदा स्थिति को सामने रखा। इस मौके संदीप जाजवान, कश्मीर सेलवाल, जोगिंद्र इगराह, रणबीर, सुलतान नगुरा, अनिल चांदपुर, जगदीश, नीलम, ईश्वर बुवाना,रामचंद्र, गुलाब आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement