For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भारतीय जांच पर ब्लिंकन बोले- अच्छा है, उचित है

09:18 AM Dec 02, 2023 IST
भारतीय जांच पर ब्लिंकन बोले  अच्छा है  उचित है
Advertisement

वाशिंगटन, 1 दिसंबर (एजेंसी)
अमेरिका ने अपनी धरती पर सिख अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश रचने में एक भारतीय अधिकारी के शामिल होने के आरोपों पर भारत की ओर से जांच कराए जाने की घोषणा को ‘अच्छा और उचित’ करार दिया तथा कहा कि वह जांच के निष्कर्षों को लेकर आशान्वित है। बुधवार को अमेरिका में संघीय अभियोजकों ने आरोप लगाया कि निखिल गुप्ता नाम के व्यक्ति ने एक भारतीय सरकारी अधिकारी के साथ मिलकर पन्नू की हत्या की साजिश रची थी जो सफल नहीं हो पाई। पन्नू के पास अमेरिका तथा कनाडा की नागरिकता है। भारत ने आरोपी के साथ एक भारतीय अधिकारी को अमेरिका द्वारा जोड़े जाने को ‘चिंता का विषय’ बताया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि आरोपों की जांच के लिए गठित समिति के निष्कर्षों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने अपने साथ तेल अवीव में मौजूद पत्रकारों से कहा, ‘सरकार ने आज घोषणा की है कि वह जांच करा रही है, तो यह अच्छा है और उचित है। हम जांच के परिणाम को लेकर आशान्वित हैं।’ उन्होंने कहा, ‘यह कानूनी मामला है। तो आप समझ सकते हैं कि मैं इस पर विस्तार से बातचीत नहीं कर सकता।’

Advertisement

Advertisement
Advertisement