मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गीता निकेतन विद्या मंदिर में आशीर्वाद समारोह आयोजित

07:24 AM Feb 28, 2025 IST
कुरुक्षेत्र में आशीर्वाद समारोह में आयोजित हवन-यज्ञ में आहुति डालते विद्यालय के अध्यक्ष एवं अन्य। -हप्र

कुरुक्षेत्र (हप्र)

Advertisement

गीता निकेतन विद्या मंदिर सेक्टर-3 में बृहस्पतिवार को कक्षा अष्टम के छात्रों का आशीर्वाद समारोह हुआ, जिसमें विद्यालय अध्यक्ष कर्नल एसएन शर्मा एवं विद्यालय प्रबंधक गुलशन कुमार ग्रोवर उपस्थित रहे। प्रातः हवन-यज्ञ में आहुति के साथ आशीर्वाद समारोह का शुभारंभ हुआ। छात्रों के मंगल भविष्य की शुभकामनाएं की गई। कर्नल एसएन शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आशीर्वाद समारोह एक महत्वपूर्ण अवसर है। छात्र अपने शिक्षकों का आशीर्वाद लेते हैं, शिक्षक उन्हें जीवन में सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं। विद्यालय प्रबंधक गुलशन कुमार ग्रोवर ने छात्रों का आशीर्वाद देते हुए कहा कि जहां भी जाएं, संस्कारों को साथ लेकर चलें, जो बच्चे अपने गुरुजनों और माता-पिता का आदर करते हैं, वही जीवन में सफलता प्राप्त करते हैं। प्रधानाचार्य सुमित कुमार ने अपने आशीर्वचनों में छात्रों को कहा कि विद्यालय से मिले संस्कारों को अपने जीवन में अपना कर हमेशा आगे बढ़ना हैं।

Advertisement
Advertisement