For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

फिरोेजपुर, मानसा में धमाके, फाजिल्का में 4 ड्रोन गिराये

09:13 AM May 11, 2025 IST
फिरोेजपुर  मानसा में धमाके  फाजिल्का में 4 ड्रोन गिराये
Advertisement

बठिंडा,संगरूर 10 मई (निस)
पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच शुक्रवार के बठिंडा के डिप्टी कमिश्नर शौकत अहमद पारे ने शनिवार सुबह पूरे जिले में रेड अलर्ट जारी किया। हालांकि इस दौरान व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद नहीं किये गये।
फिरोजपुर में शुक्रवार को पाकिस्तान के एक ड्रोन का मलबा एक घर पर गिर जाने के कारण वहां तीन लोग घायल हो गए। फिरोजपुर के एसएसपी भूपिंदर सिंह ने बताया कि पाकिस्तानी ड्रोन से निकली मिसाइल को सेना की वायु रक्षा प्रणाली ने नष्ट कर दिया लेकिन ये मिसाइल खाई गांव में एक घर पर गिर गई, जिससे उस घर में आग लग गई। पुलिस ने बताया कि लखविंदर सिंह, उनकी पत्नी और भाई मोनू सिंह घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया। लखविंदर की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, मानसा जिले के मल्ल सिंह वाला गांव में आधी रात को मिसाइल जैसी ंवस्तु गिरने से खेतों में धमाका हुआ और अफरा-तफरी मच गई। जैसे ही यह मिसाइल जैसी वस्तु गिरी, जोरदार विस्फोट हुआ और जमीन में एक गहरा गड्ढा बन गया। हालांकि किसी तरह का कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। सरपंच जसपाल सिंह व पूर्व पंच दर्शन सिंह ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब सवा 2 बजे गांव में एकदम रोशनी हुई। अचानक गांव के बाहर खेतों में विस्फोट हुआ और आग की लपटें उठने लगीं। वहां पड़े भूसे में आग लग गई और करीब पांच फीट गहरा गड्ढा पड़ गया ।
सीमावर्ती जिले फाजिल्का में शुक्रवार रात 9 बजे ब्लैक आउट होने के 4 मिनट बाद आसमान में तेज लाइट के साथ एक के बाद एक लगातार तेज आवाजें सुनाई दीं। आवाज पाकिस्तान की सीमा से आए ड्रोन को निशाना बनाए जाने के दौरान हुई। फाजिल्का के एसएसपी वरिंदर बराड़ ने जानकारी दी कि एंटी ड्रोन सिस्टम की सहायता से 4 ड्रोन को हवा में ही मार गिराया गया। गनीमत रही कि किसी प्रकार का जान-माल के नुकसान नहीं हुआ।

Advertisement

Advertisement
Advertisement