मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बड़े से छोटे सिलेंडर में गैस भरते समय ब्लॉस्ट

10:23 AM Nov 27, 2024 IST

मोहाली, 26 नवंबर (हप्र)
फेज-1 में बड़े सिलेंडर से छोटे सिलेंडर में गैस भरते समय अचानक ब्लास्ट होने से एक महिला व युवक बुरी तरह से जख्मी हो गये। हादसा मंगलवार दोपहर पौने 12 बजे हुआ। दोनों घायलों को सिविल अस्पताल फेज-6 में भर्ती करवाया गया । बताया जा रहा है कि सिलेंडर सड़े की तरफ फटा, अगर घर के अंदर फटता तो काफी बड़ा नुकसान हो सकता था क्योंकि वहां पर कई भरे हुए सिलेंडर पड़े थे। सिलेंडर फटने से आसपास रह रहे लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा है। लोगों ने मांग की है कि इस मामले में तुरंत दुकानदार पर कार्रवाई होनी चाहिए। फेज-1 में मकान मालिक ने घर में ही एक छोटी दुकान बनाकर आगे किराये पर दे रखी है है। दुकानदार जतिंदर कुमार गुप्ता ने यह दुकान किराये पर ली है। यहां अवैध तौर पर बड़े सिलेंडर से छोटे सिलेंडर में गैस भरी जाती है। आज करीब पौने 12 बजे दुकान पर रखा कारिंदा बड़े सिलेंडर से छोटे सिलेंडर में गैस भर रहा था। गैस ज्यादा भरी जाने से अचानक सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। बड़ा धमाका होने से वहां लगा दरवाजा टूटकर बाहर खड़ी एक्टिवा से टकराते हुए सड़क पर गिरा।

Advertisement

Advertisement