For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Blast in Bahadurgarh : एसी का कंप्रेसर फटने से घर में विस्फोट, बच्चों समेत 4 की मौत; जांच में जुटी टीम

08:54 PM Mar 22, 2025 IST
blast in bahadurgarh   एसी का कंप्रेसर फटने से घर में विस्फोट  बच्चों समेत 4 की मौत  जांच में जुटी टीम
Advertisement

बहादुरगढ़, 22 मार्च (निस)
Blast in Bahadurgarh : शहर के सेक्टर-9 में पुलिस चौकी के पास एक घर में शनिवार को अचानक हुए जोरदार धमाके से इलाके में हड़कंप मच गया। इस हादसे में तीन बच्चों समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Advertisement

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि धमाका घर में लगे एसी के कंप्रेसर के फटने से हुआ। हालांकि, पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर मौजूद है और हादसे की विस्तृत जांच कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के घरों के लोग घबरा गए और तुरंत बाहर निकल आए। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

विस्फोट के सही कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस 

Advertisement

सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। मृतकों की पहचान एक ही परिवार के सदस्यों के रूप में हुई है, जो इस घर में किराए पर रहते थे। फिलहाल, पुलिस विस्फोट के सही कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकेगा।

Advertisement
Tags :
Advertisement