मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जाट धर्मशाला के समीप ऑटो में ब्लास्ट, छठ पूजा करने जा रहे पांच घायल

10:37 AM Nov 08, 2024 IST
जाट धर्मशाला के पास खड़ा क्षतिग्रस्त ऑटो। -निस

रोहतक, 7 नवंबर (निस)
जाट धर्मशाला के समीप एक ऑटो में ब्लास्ट हो गया और उसमें आग लग गई जिससे छठ पूजा के लिए ऑटो में जा रहे पांच श्रद्धालु झुलस गए। उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि नहर पर आतिशबाजी करने के लिए एक युवक थैली में पोटाश लिये हुआ था, जिससे पोटाश में ब्लास्ट हो गया। करीब एक सप्ताह पहले भी सांपला स्थित सवारी रेल गाड़ी में भी पोटाश के चलते आग लग गई थी, जिसमें चार यात्री झुलस गए थे। इस मामले की जांच अभी चल रही है।
जानकारी के अनुसार शाम को कुछ प्रवासी मजदूर ऑटो में सवार होकर जवाहर लाल कैनाल जा रहे थे। जब ऑटो जाट धर्मशाला के नजदीक पहुंचा तो अचानक ब्लास्ट हो गया और ऑटो में आग लग गई। झुलसने वालों में आशीष, रवि, दीपक, निभा व सतीश शामिल हैं। पुलिस ने पीजीआई पहुंचकर घायलों के भी बयान दर्ज किये और उनसे पूछताछ की। इस दौरान एक युवक ने पुलिस को बताया कि उसके पास पोटाश था, जिसकी वजह से ऑटो में ब्लास्ट हुआ है। पुलिस मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है।

Advertisement

Advertisement