101 जरूरतमंदों को कंबल वितरित
छछरौली, 19 नवंबर (निस)
जन कल्याण समिति प्रताप नगर की ओर से 101 जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए। इस मौके पर समिति की ओर से पैथ लब का शुभारंभ किया गया जिसमें टेस्ट पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जाएगा। अजात आश्रम हथिनी कुंड के संत स्वामी महेश्वरानंद सरस्वती व ओंकार चेतन सरस्वती कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संत महेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि निस्वार्थ भाव से जरूरतमंदों की सेवा करना पुण्य कार्य है। उन्होंने कहा कि पथ लैब शुरू किए जाने से रोगियों को इलाज में मदद मिलेगी। इस मौके पर हवन कर लैब का शुभारंभ किया गया। जन कल्याण समिति के चेयरमैन संदीप गुप्ता ने बताया कि बटार परिवार के सहयोग से नए प्रकल्प टेस्ट लैब का शुभारंभ किया है। समिति के प्रधान राजेश कश्यप ने बताया कि समिति जनकल्याण के कार्यों जैसे नेत्र ज्योति अभियान, फ्री कंप्यूटर शिक्षा, रक्तदान शिविर,जरूरतमंद कन्याओं के सामूहिक विवाह, एम्बुलेंस सेवा आदि कार्य भी करती आ रही है।
इस अवसर पर डॉ. महेश चंद सैनी, डॉ. राधेश्याम शर्मा, अशोक बटार, अनिल वालिया, मनोज सिंगला, पूर्व सरपंच प्रवीण अग्रवाल, सुमेर वालिया, नरेश गांधी, नरेश मित्तल, संस्था प्रधान राजेश कश्यप, पवन गुप्ता, प्रवीण बटार, प्रबंधक मधुकर चौहान, कैशियर प्रदीप गर्ग, महासचिव संजीव चनालिया, सचिव गगन ग्रोवर, असलम खान, वरुण गुप्ता आदि उपस्थित रहे।