जन्मदिन पर भैयाजी के आश्रम में बांटे कंबल
बल्लभगढ़, 25 दिसंबर (निस)
शिक्षाविद् दीपक यादव ने अपने जन्मदिन पर महामंडलेश्वर भैयाजी महाराज के आश्रम में जरूरतमंदों को कंबल बांटे। उन्होंने महामंडलेश्वर का आशीर्वाद लिया और कहा कि जीवन के लिए धर्म बहुत ही आवश्यक है। वहीं भैया जी महाराज ने कहा कि दीपक यादव बहुत ही सुलझे हुए शिक्षाविद् हैं और समाज का दर्द सीने में लिए सेवा करते हैं। उन्होंने स्कूल नहीं शिक्षा का मंदिर बनाया है, जहां वह आने वाले भारत का भविष्य बना रहे हैं।
इस अवसर पर दीपक यादव ने सैकड़ों लोगों को कंबल बांटे। वहीं यादव ने कहा कि जन्मदिन तो हर वर्ष आता है और वह हर वर्ष जनता के बीच में अपना जन्मदिन मनाते हैं। लेकिन इस साल भैयाजी के आश्रम में जन्मदिन मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। वहीं उनका आशीर्वाद भी मिला है जिससे मुझे पूरी उम्मीद है कि वर्ष 2025 में उन्हें समाज की सेवा का बड़ा अवसर प्राप्त होगा।
बता दें कि अगले महीने आने वाले नगर निगम के चुनाव में शिक्षाविद् दीपक यादव भी अपना भाग्य आजमाना चाहते हैं और वह वार्ड नंबर 43 से अपना दावा ठोक रहे हैं। इस अवसर पर उनके साथ भारत विकास परिषद गोविंद शाखा के अजय शर्मा, राम भारद्वाज, मनोज यादव, अमित त्यागी, भारतीय संस्कृति संघ बल्लभगढ़ के राकेश सिंह, राजेंद्र शर्मा, कृष्ण यादव, मनीष चेची, नवीन त्यागी सहित सेक्टर दो आरडब्ल्यूए के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।