दिव्यांगों, बाल भवन के बच्चों को बांटे कंबल व स्वेटर
फरीदाबाद, 16 जनवरी (हप्र)
स्पेशल एचीवर्स चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सेक्टर-21सी के सामुदायिक भवन में लगभग 200 दिव्यांगों और बाल भवन के बच्चों को कंबल व स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, अखिल भारतीय संपर्क टोली सदस्य श्रीकृष्ण सिंघल का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्रीकृष्ण सिंघल व उनकी पत्नी सुनीता सिंघल, स्पेशल एचीवर्स की फाउंडर चेयरपर्सन माधवी हंस, ट्रस्टी पंकज हंस, ट्रस्टी टेकचन्द नन्द्राजोग उर्फ टोनी पहलवान, चुन्नीलाल चोपड़ा, सोनिका हंस, शालिनी कालरा, सतीश कालरा, कीर्ति राठौर, मनोरंजन तिवारी, शिवम पांडे, राजकुमार शर्मा, वेदप्रकाश शर्मा व सेक्टर-21 सी प्रधान महेन्द्र शर्मा ने दिव्यांग जनों को कंबल व बाल भवन के गरीब बच्चों को स्वेटर वितरित किए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश छाबड़ा ने की और मंच संचालन रिजू व्याला द्वारा किया गया। इस मौके पर हरियाणा व्हीलचेयर की टीम को भी सम्मानित किया गया।