For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पाक के विश्वासघात से युद्ध विराम पर ब्लैक आउट

07:39 AM May 11, 2025 IST
पाक के विश्वासघात से युद्ध विराम पर ब्लैक आउट
Advertisement

नयी दिल्ली, 10 मई (ट्रिन्यू/एजेंसी)
भारत-पाकिस्तान के बीच 'युद्ध विराम' की द्विपक्षीय घोषणा के महज तीन घंटे बाद देर सायं पाकिस्तानी सेना की ओर से विश्वासघात किए जाने और जम्मू-कश्मीर से लेकर पंजाब और गुजरात तक सीमाओं पर सैन्य अतिक्रमण की चिंताजनक खबरें अाने लगीं। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर सहित अनेक क्षेत्रों पर ड्रोन से हमले किए जाने लगे। आम नागरिकों ने खासकर सीमांत क्षेत्रों के निवासियों ने अभी राहत की सांस ली ही थी कि अनेक इलाकों में पुन: 'ब्लैक आउट' होने से लोगों में आशंका के बादल फिर मंडराने लगे। हालांकि कुछ समय तक युद्ध विराम के उल्लंघन को लेकर अनिश्चितता का माहौल बना रहा, परंतु देर रात विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने अचानक की गयी प्रेस ब्रीफिंग में पाकिस्तान की ओर से सीमाओं पर अतिक्रमण और युद्ध विराम उल्लंघन की खबरों की पुष्टि की। उन्होंने कहा, 'भारत और पाकिस्तान के बीच कुछ दिन से चल रही सैन्य कार्रवाई को रोकने का समझौता हुआ था। पिछले कुछ घंटों से इस समझाैते का पाकिस्तान की ओर से उल्लंघन किया जा रहा है। भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है। पाकिस्तान की ओर से यह अतिक्रमण अत्यंत निंदनीय है। पाकिस्तान इसके लिए जिम्मेदार है। हमारा मानना है कि पाकिस्तान इस स्थित को ठीक से समझे। इसे रोकने के लिए तुरंत कार्रवाई करे। सेना ने स्थिति पर कड़ी नजर रखी हुई है और उसे किसी भी अतिक्रमण से निपटने के लिए ठोस और सख्त कदम उठाने के आदेश दे दिए गए हैं।'
इससे पहले, भारत और पाकिस्तान ‘संघर्ष रोकने’ पर सहमत हुए थे, हालांकि अमेरिकी विदेश विभाग ने एक बयान जारी कर कहा कि यह अमेरिका द्वारा मध्यस्थता वाला ‘युद्ध विराम’ है। हालांकि भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने ‘युद्ध विराम’ शब्द का इस्तेमाल करने से परहेज किया। शनिवार शाम करीब 6 बजे विदेश सचिव विक्रम मिस्ारी ने कहा था कि पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) ने दोपहर 3:30 बजे भारतीय डीजीएमओ को फोन किया। दोनों डीजीएमओ के पास एक-दूसरे से बात करने के लिए लैंडलाइन टेलीफोन हैं।
मिसरी ने यह भी कहा था, ‘दोनों पक्षों के बीच इस बात पर सहमति बनी है कि दोनों पक्ष आज भारतीय मानक समयानुसार शाम 5 बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे।’ साथ ही उन्होंने कहा था कि दोनों डीजीएमओ 12 मई को दोपहर 12 बजे फिर से बातचीत करेंगे।
सूत्रों ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने का फैसला दोनों देशों के बीच सीधे तौर पर हुआ है। उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के इस बयान का भी खंडन किया कि किसी अन्य मुद्दे पर किसी अन्य स्थान पर बातचीत करने का कोई निर्णय हुआ है।
दोपहर में रुबियो ने एक्स पर पोस्ट किया था ‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान की सरकारें तत्काल युद्ध विराम पर सहमत हो गई हैं और एक तटस्थ स्थान पर कई मुद्दों पर बातचीत शुरू करने के लिए सहमत हो गई हैं।’
भारतीय विदेश सचिव मिसरी द्वारा नयी दिल्ली में संघर्ष विराम की औपचारिक घोषणा करने से लगभग 45 मिनट पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक्स पर पोस्ट किया कि भारत और पाकिस्तान युद्ध विराम पर सहमत हो गए हैं। ट्रंप ने कहा ‘संयुक्त राज्य अमेरिका की मध्यस्थता में एक लंबी रात की बातचीत के बाद, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान ‘पूर्ण और तत्काल युद्ध विराम’ पर सहमत हो गए हैं।’
रुबियो ने कहा कि पिछले 48 घंटों में उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शहबाज शरीफ, विदेश मंत्री एस जयशंकर, सेनाध्यक्ष असीम मुनीर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और असीम मलिक सहित वरिष्ठ भारतीय और पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ बातचीत की।

Advertisement

पाक के हर दुस्साहस का निर्णायक जवाब देंगे : भारतीय सेना

भारतीय सेना ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान के किसी भी दुस्साहस और भविष्य में उकसावे का निर्णायक जवाब दिया जाएगा। कमोडोर रघु नायर ने कहा, ‘हम आज बनी सहमति का पालन करेंगे, लेकिन हम भारत की संप्रभुता की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार हैं।’ उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा, ‘राष्ट्र की रक्षा के लिए जिस भी अभियान की आवश्यकता होगी, हम उसे शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के हर दुस्साहस का मजबूती से और भविष्य में हर बार उकसावे पर निर्णायक जवाब दिया जाएगा। विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा कि पाकिस्तान ने गलत सूचना फैलाने के कई प्रयास किए हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement