पार्सल में ड्रग्स सप्लाई की धमकी देकर युवती को किया ब्लैकमेल
रेवाड़ी, 17 नवंबर (हप्र)
शातिर बदमाशों ने पार्सल में ड्रग्स भेजने की बात कहते हुए युवती को अपने झांसे में लिया और एक एप डाउनलोड कराया। उसके खाते में 15 लाख रुपये लोन पास करवाकर शातिरों ने लोन की राशि के साथ-साथ 17 लाख रुपये निकाल लिये। साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में शहर के मोहल्ला पत्थर घटी की एक युवती ने बताया कि 15 नवंबर को उसके मोबाइल फोन पर एक अनजान नंबर से कॉल आया और कॉलकर्ता ने खुद को एक कोरियर कंपनी का कर्मचारी बताते हुए कहा कि आपका 96 हजार रुपये का एक पार्सल रिजेक्ट हो गया है। जिस पर उसने कहा कि यह पार्सल उसका नहीं है। उसने 96 हजार रुपये का कोई पार्सल ऑर्डर नहीं किया। जिस पर उसने कहा कि यह कोरियर आपके नाम पर ही है और यह मुम्बई से सिंगापुर जा रहा है। इसमें 2 किलो कपड़े व ड्रग्स भरा हुआ है। अगर यह कोरियर आपका नहीं है तो इसकी शिकायत साइबर थाना में करनी होगी, वह कॉल को साइबर थाना में ट्रांसफर कर रहा है। वे उनकी कॉल को बीच में नहीं छोड़ सकते, इसलिये वे कॉल पर ही रहेंगे।
जिसके बाद उसकी कॉल किसी को ट्रांसफर कर दी गई और उसने खुद को साइबर थाना का अधिकारी बताते हुए उससे डिटेल मांगनी शुरू कर दी। कोरियर को कैंसिल करने के लिए उन्होंने उसे एक एप डाउनलोड कराया। तत्पश्चात उन्होंने उससे खाते का बैलेंस पूछा तो उसने कहा कि उसके खाते में 1.60 लाख रुपये हैं। कुछ देर बात करने के बाद उसने कहा कि आपके खातों में अवैध रूप से पैसों का लेन-देन किया जा रहा है। अब आप अपने खाते को फिर से चैक करो। उसने दोबारा खाता चैक किया तो उसके खाते में 17.60 लाख रुपये थे। जिस पर उसने कहा कि इसी रूप से खातों से लाखों रुपयों का लेन-देन हो रहा है। जो कि गलत है।
आराेपी ने यह भी बताया कि पीड़ित के नाम पर 31 बैंक खाते एक्टिव हैं। कुछ देर बाद उसके खाते से 17 लाख रुपये निकल गए। जिस पर उसने कहा कि उसके खाते से उसके भी एक लाख रुपये कट गये। उसके साथ फ्रॉड हो रहा है। उसे धमकी दी गई कि अगर फोन कट किया तो और अधिक नुकसान हो सकता है।
लेकिन उसने फोन कट किया और बैंक अधिकारी को फोन पर डिटेल मांगने पर पता चला कि उसके खाते में 16 लाख रुपये लोन के रूप में जमा हुआ थे और कुछ देर बाद 17 लाख रुपये निकल भी गए। युवती का आरोप है कि उसके साथ फ्रॉड किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।