मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

घरेलू गैस सिलेंडर की कालाबाजारी का भंडाफोड़, 94 सिलेंडर बरामद

07:46 AM Jun 10, 2025 IST

सोनीपत, 9 जून (हप्र)
कुंडली के प्याऊ मनियारी स्थित जैन कॉलोनी में किराए के मकान में गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी की सूचना मिलने के बाद सोमवार शाम को मुख्यमंत्री उडऩदस्ता, खुफिया विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग की संयुक्त टीम ने छापा डालकर 94 गैस सिलेंडर बरामद किए हैं। मामले को लेकर कुंडली थाना पुलिस को शिकायत दी गई।
मुख्यमंत्री उडऩदस्ता की टीम को कुंडली के प्याऊ मनियारी में घरेलू गैस सिलेंडर की कालाबाजारी किए जाने की जानकारी मिली रही थी। जिस पर टीम ने निरीक्षक बिजेंद्र, एएसआई राजेश, खुफिया विभाग से एएसआई कमलजीत, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक प्रवीण व उप निरीक्षक अजय मलिक और थाना प्रभारी कुंडली राजू संधू के साथ छापा डाला। टीम ने जैन कॉलोनी में मूलरूप से बिहार के संतोष के किराए के मकान पर छापा डाला तो वहां गैस सिलेंडर का जखीरा मिला।
टीम को 30 घरेलू गैस सिलेंडर मकान के अंदर, 34 घरेलू गैस सिलेंडर गाड़ी के अंदर व 24 घरेलू और 6 कमर्शियल गैस सिलेंडर एक अन्य कमरे से बरामद किए गए। मामले में अब कुंडली थाना पुलिस को शिकायत दी गई है। पुलिस टीम नियम अनुसार कार्रवाई करेगी।

Advertisement

Advertisement