मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने आई भाजपा प्रत्याशी ढांडा को दिखाए काले झंडे

10:17 AM Sep 11, 2024 IST
राजौंद में मंगलवार को भाजपा कार्यालय के बाहर काले झंडे लेकर नारेबाजी करते लोग। -हप्र

ललित शर्मा/हप्र
कैथल, 10 सितंबर
राजौंद में भाजपा के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन पर पहुंची कलायत विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी कमलेश ढांडा का ग्रामीणों ने काले झंडे दिखाकर विरोध किया। विरोध के बावजूद भाजपा प्रत्याशी ने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया और वापिस लौट गईं। इस दौरान उन्होंने मौजूद लोगों से कहा कि बीजेपी हरियाणा में फिर से अपनी सरकार बनाएगी। इधर, जब कुछ लोगों को कलायत भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन करने के लिए पहुंचने की भनक लगी तो भारी संख्या में लोग कार्यालय के सामने आकर काले झंडे लेकर भाजपा प्रत्याशी के विरोध में नारेबाजी करने लगे। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने मौजूद नारेबाजी कर रहे लोगों को रोके रखा। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला। विरोध जता रहे लोगों ने कहा कि कमलेश ढांडा साढ़े चार साल मंत्री रही लेकिन उन्होंने हलके के लिए कुछ नहीं किया। इस विधान सभा में कोई भी काम नहीं हुआ। सड़कें, सीवरेज, पानी, बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं भी नहीं दी गई। लोगों ने कहा कि इस बार कमलेश ढांडा को यहां से हरा कर भेजेंगे।
इस बारे में जब भाजपा प्रत्याशी कमलेश ढांडा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता घर घर जाकर भाजपा की नीतियों का प्रचार कर रहे हैं और जोश से चुनाव लड़ रहे हैं। कुछ शरारती किस्म के लोग राजनीति द्वेष के चलते उनके खिलाफ शरारत करते रहते हैं।

Advertisement

Advertisement