नयी कृषि नीति के खिलाफ बीकेयू (लखोवाल) का एसडीएम कार्यालय पर धरना आज
समराला, 22 दिसंबर (निस)
भारतीय किसान यूनियन (लखोवाल) की मासिक बैठक में सरकार द्वारा लाई गई नयी कृषि नीति और किसानों की मांगों को न मानने के विरोध में धरना देने का फैसला किया गया। जिला प्रधान मनजीत सिंह ढींडसा और पंजाब के महासचिव परमिंदर सिंह पालमाजरा ने बताया कि यह धरना स्थानीय एसडीएम कार्यालय के सामने दिया जाएगा, जहां केंद्र सरकार को ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि नई कृषि नीति पुराने कृषि-विरोधी कानूनों को नई बोतल में पुरानी शराब डालकर पेश करने का प्रयास है। जिस प्रकार दिल्ली बॉर्डर पर किसानों के लंबे संघर्ष के बाद सरकार को तीन काले कानून वापस लेने के लिए मजबूर किया गया था, उसी तरह किसान सरकार की किसी भी गलत नीति का मुंहतोड़ जवाब देंगे। बैठक में किसानों की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया और किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की गई।
परमिंदर सिंह पालमाजरा ने कहा कि केंद्र सरकार शंभू और खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को नजरअंदाज कर रही है और किसानों को परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हमेशा पंजाब के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार किया है।
उन्होंने मांग की कि हरियाणा बॉर्डर पर बैठे किसानों को दिल्ली जाने की अनुमति दी जाए, ताकि वे अपने अधिकारों के लिए केंद्र सरकार से बातचीत कर सकें। परमिंदर सिंह ने यह भी कहा कि सहकारी समितियों और बाजारों में यूरिया की कमी के चलते किसानों का शोषण किया जा रहा है।