नीलामी नोटिस जलाकर भाकियू ने जताया रोष
करनाल, 26 सितंबर (हप्र)
कतलाहेड़ी गांव के किसान संदीप ने कोरोना काल में लोन लिया था लेकिन वह कर्ज चुकाने में नाकामयाब रहा। इस पर बैंक ने उसके मकान पर नीलामी नोटिस चस्पा कर दिया।
नीलामी नोटिस को लेकर मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के बैनर तले रोड चौपाल में महापंचायत का आयोजन किया गया। महापंचायत में आसपास के दर्जनभर गांवों के किसानों व मजदूरों ने भाग लिया। महापंचायत की अध्यक्षता भाकियू जिलाध्यक्ष घूम्मन सिंह ने की। विशेष तौर पर पहुंचे प्रदेशाध्यक्ष रतनमान ने कहा कि किसान संदीप शर्मा के मकान की कुर्की किसी भी सूरत में नहीं होने दी जाएगी। बैंक के आदेशों की निंदा करते हुए कहा कि देश के बड़े साहूकारों के करीब 15 लाख करोड़ रुपए की राशि के कर्ज माफ कर दिये गये हैं। इधर, एक किसान की छोटे से कर्ज की एवज में उसके घर को खाली करवाए जाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं जोकि बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। इसके बाद नीलामी नोटिस की कॉपी को भाकियू प्रदेशाध्यक्ष रतनमान की मौजूदगी में जलाकर रोष जताया गया। भाकियू ने चेतावनी देते हुए कहा कि परिवार को धमकी देने वालों से भाकियू निपटेगी।
महापंचायत में वरिष्ठ किसान नेता प्रेम चंद शाहपुर, प्रदेश संगठन सचिव श्याम सिंह मान, चेयरमैन यशपाल राणा, महासचिव राजेंद्र राणा, हलका प्रधान जोगिन्द्र बस्तली, प्रदेश उपाध्यक्ष नफेसिंह दादूपुर, जोगिन्द्र सिंह झिंडा, प्रवक्ता सुरेन्द्र सांगवान, रामफल नरवाल, रण्बीर कतलाहेड़ी, संदीप शर्मा, जोगिन्द्र नरूखेडी, बनारसी मंजूरा, रंजीत जलमाना सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।