मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भाकियू ने विशेष गिरदावरी, 50 हजार रुपये प्रति एकड़ का मुआवजे मांगा

07:55 AM Mar 04, 2024 IST

करनाल, 3 मार्च (हप्र)
भारतीय किसान यूनियन सर छोटूराम ने भारी बरसात और ओलावृष्टि से बर्बाद हुई किसानों की फसलों की विशेष गिरदावरी करवाने की मांग की है। यूनियन के प्रवक्ता बहादुर मेहला बलड़ी ने कहा कि सरकार विशेष गिरदावरी करवा कर 50 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दे। पिछले तीन-चार सालों में किसानों को बहुत भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। कल हुई भारी बरसात और ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद हो गई हैं। बहादुर मेहला ने करनाल व आसपास के कई गांवों का दौरा भी किया।
इस दौरान पता चला कि फसलों पककर लगभग तैयार थी, लेकिन प्राकृतिक आपदा ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। सरकार का फर्ज बनता है कि अन्नदाताओं को हुये नुकसान की भरपाई जल्द करे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों की आय दोगुणा करने का वादा किया था। सरकार राहत देने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही। भाकियू सर छोटूराम मांग करती है कि जल्द से जल्द सरकार गिरदावरी करवाए और किसानों की आर्थिक मदद करे।

Advertisement

Advertisement