भाकियू का एेलान, उपचुनाव में करेंगे आप का विरोध
बरनाला, 26 अक्तूबर (निस)
भारतीय किसान यूनियन (एकता डकौंदा) ने बरनाला विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी का विरोध करने की घोषणा किया है। यह एेलान यूनियन के अध्यक्ष मनजीत सिंह धनेर ने बरनाला में राज्य कमेटी की बैठक में किया। धनेर ने कहा कि भू-माफिया सत्ताधारी पार्टी के नेता के प्रभाव में आकर मानसा जिले के गांव कुलरियां के किसानों की जमीन हड़पना चाहते हैं। यूनियन डेढ़ साल से इसके खिलाफ संघर्ष कर रही है। मानसा जिला प्रशासन संगठन से समय लेकर टाइम पास कर रहा है, लेकिन वादे पूरे नहीं किए जा रहे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के कई मंत्रियों, विधायकों और अधिकारियों ने खुद माना है कि कुल्लरियां के किसानों का जमीन पर मालिकाना हक है, लेकिन भू-माफिया इस हक को छीनने में लगा हुआ है। इसके चलते राज्य कमेटी ने फैसला लिया है कि उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के विरोध में 3 नवंबर को बरनाला में और 4 नवंबर को गिद्दड़बाहा में बड़ी रैलियां की जाएंगी।