मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

राकेश टिकैत पर भाजपा विधायक के बयान पर भड़की भाकियू, कल प्रदर्शन

07:04 AM Nov 02, 2023 IST

करनाल, 1 नवंबर (हप्र)
लोनी के भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत को लेकर एनकाउंटर होने के संबंध में दिए गए बयान पर भाकियू हरियाणा इकाई ने इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए कहा कि आने वाली 3 नवंबर को करनाल शहर में भाकियू कार्यकर्ता एकत्रित होकर जोरदार विरोध प्रदर्शन करेंगे और इस संबंध में जिला उपायुक्त करनाल को ज्ञापन सौंपेगे। बुधवार को करनाल किसान भवन में आयोजित की गई मासिक पंचायत में उक्त निर्णय लिया गया है।
किसान पंचायत की अध्यक्षता भाकियू चेयरमैन यशपाल राणा ने की। रतनमान ने सरकार को चेतावनी देते हुए कड़े शब्दों में कहा कि भाजपा विधायक नंद किशोर द्वारा दिए गए बयान की तुरंत जांच करवाएं। उन्होंने कहा कि किसान नेता राकेश टिकैत अकेले नहीं है। रतनमान ने भाजपा के विधायक द्वारा किसान नेता राकेश टिकैत को लेकर दिए गए बयान की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने ऐलान किया कि 3 नवंबर को भाकियू कार्यकर्ता जाट भवन में सुबह 11 बजे एकत्रित होकर जिला सचिवालय तक जोरदार प्रदर्शन करेंगे।
ज्ञापन में सरकार से मांग की जाएगी कि विधायक नंद किशोर के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच की जाए। रतन मान ने कहा कि गन्ने के दाम बढ़ाए जाने को लेकर पंचकूला में गत 27 अक्तूबर को प्रदर्शन किया गया था। इसके बाद कृषि मंत्री जेपी दलाल ने गन्ने का भाव बढ़ाए जाने की घोषणा की है, इसलिए किसान सरकार के फैसले का इंतजार करेंगे।
यदि किसानों को लागत के हिसाब से गन्ने के दाम नहीं बढ़ाए गए तो किसान आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। इस अवसर पर प्रदेश सरंक्षक प्रेम चंद शाहपुर, प्रवक्ता सुरेंद्र सांगवान, उत्तरी हरियाणा प्रभारी मेहताब सिंह कादियान, इनाम खान, रामफल नरवाल नरूखेड़ी, रणबीर कतलाहेडी, बनारसी मंजूरा, नेकी राम, सतबीर मढ़ान, महेंद्र मढ़ान, कर्ण कालिया सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement